छत्तीसगढ़

CG – 50 लाख की शराब जब्त : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की आशंका….

जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के ट्रक से 51 लाख की अवैध शराब जब्त की है। तस्कर अवैध शराब से भरी ट्रक को पंजाब से बिहार ले जा रहा था। ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले भी पुलिस ने इसी तरह से शराब से भरा दो ट्रक पकड़ा था।

मुखबीर की सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक संदेही ट्रक क्रमांक UP12AT1845 में बड़ी मात्रा में अवैध शराब को तस्करी कर जशपुर क्षेत्र से होते हुए जा रहा है। पुलिस के द्वारा ट्रक को ट्रेस करते हुए सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगडीह स्थित नेशनल हाइवे–43 पर नाका बंदी की गई। संदेही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ट्रक आता दिखा। पुलिस ने ट्रक को रोका और तलाशी ली गई। ट्रक के ट्रॉली में 734 कार्टून में अंग्रेजी शराब थी। पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त किया गया। साथ ही आरोपी ट्रक चालक चिमा राम उम्र 26 वर्ष को हिरासत में लिया गया।

शराब से भरे ट्रक को ले जाया जा रहा था बिहार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक चिमा राम ने बताया कि ट्रक को वह चंडीगढ़ पंजाब से लेकर रांची तक आ रहा था। उसे चंडीगढ़ में एक दूसरे व्यक्ति के द्वारा उसे ट्रक दिया गया था, उसे नहीं पता था कि ट्रक में क्या है। उसे ट्रक को रांची तक ले जाना था। जहां से कोई अन्य व्यक्ति ट्रक को लेकर बिहार जाता। आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि उसे इसके लिए 45000 दिया गया था।

पुलिस को संदेह है इस प्रकार की शराब की तस्करी में किसी बड़े सेंडिकेट की शामिल होने की संभावना है। आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे थे। तस्करी में संलिप्त सिंडिकेट की पता साजी हेतु पुलिस की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button