छत्तीसगढ़

CG – हर संभव फाउंडेशन की सभी मात्रृ शक्तियों ने मिलकर मनाया कान्हा की छठी का उत्सव…

रायपुर। हर संभव फाउंडेशन की सभी मात्रृ शक्तियों ने मिलकर मनाया कान्हा की छठी का उत्सव जिसमें कान्हा जी को भव्य रूप से सुसज्जित किया गया चंदन टीका भोग आरती के बाद जचकी वाले सोंठ गुड के लड्डू माखन मिश्री दही का भोग लगाया गया और बधाई गीत गा के सभी ने कान्हा की छठी का उत्सव मनाया जिसमें कार्यक्रम की आयोजक अदिति अग्निहोत्री रश्मि‌ साहिवी रहीं।

इस अवसर पर पुष्पलता त्रिपाठी रेवती सिंह डॉ प्रीति उपाध्याय प्रीति मिश्रा सरिता झा तृप्ति सक्सेना प्रीति चौहान शिरीन जोशी भारती शुक्ला पिंकी सोनी मंजू मिश्रा राधा रानी श्रीवास मान्या जुमरानी अंजू अग्रवाल पूजा जुमरानी रागिनी गोगिया निधि तुरकर दीपाली दुबे प्रेमलता त्रिवेदी आदि सभी ने कान्हा का छठी उत्सव बहुत ही धूमधाम उत्साह हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Related Articles

Back to top button