CG – 2 मजदूरों की मौत : बिजली पोल हटाने के दौरान करंट की चपेट में आये दो मजदूर और मकान मालिक, दो मजदूरों की मौके पर मौत ,एक की हालत गंभीर…..

सूरजपूर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मकान निर्माण कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में मकान मालिक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यह घटना झिलमिल थाना क्षेत्र के केवरा की है।
झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा में विपिन चंद जायसवाल रहता है। चंद जायसवाल गांव में नये मकान का निर्माण करवा रहा है। निर्माण कार्य में गांव के ही दो मजदूर रामप्रसाद विश्वकर्मा व कल्लू काम करने के लिए पहुंचे थे। निर्माणाधीन घर से कुछ दूरी पर एक पुराने विद्युत पोल को दोनों मजदूर और मकान मालिक हटा रहे थे। इसी दौरान बिजली के सर्विस तार से पोल टकरा गया।
तीनों को तेज करंट का झटका लगा और सभी नीचे गिर गये। इस भयावह घटना में गांव के दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विपिन चंद गंभीर रूप से झुलस गया।
इस घटना के बाद मृतकों और घायलोें के परिजन मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। गांव वालों ने इसकी सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतक मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही मृतकों के शव का पीएम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
इधर, इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही गांव के दो लोगों की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।