छत्तीसगढ़
CG – 440, हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी, लालबाग में गणेत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भंडारा का आयोजन हुआ…

440, हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी, लालबाग में गणेत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भंडारा का आयोजन हुआ
जगदलपुर। 440, हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी, लालबाग में गणेत्सव के अवसर पर प्रतिदिन भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का चल रहा है।
इस कड़ी में प्रतिदिन महिलाओं के द्वारा बच्चों का डांस, ड्राइंग, मेहंदी, बच्चों के द्वारा बच्चों के आंख में पट्टी बांधकर मां को पहचानने एवं 20 से अधिक खेलो का कार्यक्रम एवं सुंदरकांड व भजन का आयोजन 9 दिनों तक चलता रहा एवं आज 440, हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी, लालबाग में हवन व भंडारा का आयोजन किया किया।
इस अवसर पर बड़ी महिलाओं, युवतियों, बच्चियों सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे।