छत्तीसगढ़

CG- BMO-ASI गिरफ्तार : ACB की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते BMO और ASI को रंगे हाथों पकड़ा, मचा हड़कंप…..

कोरिया। सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए BMO और ASI समेत को रिश्वत लेते पकड़ा है।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) गिरफ्तार

प्रार्थी उमेश कुमार चंद्रा, निवासी डभरा, जिला सक्ती द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि वह ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कार्यालय डभरा, जिला सक्ती में बाबू के पद पर पदस्थ है। उसकी यात्रा भत्ता बिल राशि के भुगतान के एवज में डभरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) राजेन्द्र कुमार पटेल द्वारा 32,500 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें से 16,500 रूपये एडवांस के रूप में ले लिया गया था।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 15,000 रूपये और लेने के लिये आरोपी सहमत हुआ। आज ट्रेप आयोजित कर आरोपी राजेंद्र कुमार पटेल, बीएमओ, डभरा को प्रार्थी से दूसरी किश्त के रूप में 15,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।

ASI समेत दो लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक,मामल पटना थाने का है। पटना थाने में पदस्थ ASI पोलीकार्प टोप्पो एवं PLV (न्यायालय द्वारा नियुक्त विधिक सलाहकार) राजू को ACB सरगुजा की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ACB सरगुजा की टीम को रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। कि मोटर व्हीकल एक्ट के मामले में रिश्वत मांगी गयी है।

सोरगा के रहने वाले वाहन मालिक ने ACB सरगुजा से शिकायत थी। जिसमे उसने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के मामले में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गयी है। जिसे लेकर उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। मामले को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।

जांच में रिश्वत मांगने की बात सामने आयी जिसके बाद ACB के टीआई शरद सिंह की टीम ने ASI और PLV को पकड़ने का प्लान बनाया और शुक्रवार 17 अक्टूबर को पटना थाना पहुंचे गयी। शिकायतकर्ता को केमिकल लगे 12 हजार रुपए देकर थाने ASI के पास गया। जैसे ही ASI रिश्वत लेने लगा टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने ASI समेत दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को बैकुंठपुर रेस्ट हाउस ले जाया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button