CG – साइबर फ्राॅड नेटवर्क ध्वस्त : बड़े साइबर फ्राॅड का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार, 50 करोड़ के लेनदेन का खुलासा, पुलिस ने मास्टरमाइंड को पकड़ा, पूरा नेटवर्क ध्वस्त…..

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले की पुलिस ने साइबर फ्राॅड गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई में सक्रिय एक साइबर फ्रॉड गैंग का नेटवर्क पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में गिरोह के मास्टरमाइंड समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लोगों ने ठगने के लिए एक फेमस ऑनलाइन गेमिंग एप ‘100 बुक’ का उपयोग कर रहे थे। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ऑनलाइन गेमिंग एप ‘100 बुक’ के जरिए लोगों से बड़े पैमाने पर ठगी कर रहे थे। शुरुआत की जांच में पता चला है कि उनके नेटवर्क में 100 से अधिक खाते शामिल थे, जिनमें लगभग 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम का लेन-देन हुआ। आरोपी न केवल इन खेलों के जरिए पैसे हड़प रहे थे, बल्कि फर्जी लेन-देन और ऑनलाइन धोखाधड़ी की मदद से बहुत बड़े पैसों की हेराफेरी कर रहे थे।
मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने इस हो रहे फ्रॉड के आरोपी मास्टरमाइंड समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, 51 बैंक पासबुक, 51 एटीएम कार्ड, 15 चेक बुक और 25 सिम कार्ड जब्त किए। इस जब्ती के बाद ये स्पष्ट हुआ कि आरोपी साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे। खैरागढ़ पुलिस के मुताबिक, गैंग का मास्टरमाइंड पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था। उसके निर्देश पर बाकी के सात आरोपी अलग-अलग भूमिकाओं में शामिल थे। इनमें कुछ लोग ऑनलाइन लेन-देन संभाल रहे थे, जबकि कुछ फर्जी सिम और बैंक खाते तैयार कर रहे थे।



