CG – किसान परसदा में सीसी रोड़ निर्माण का भूमिपूजन गाँव की विकास पर क्या सोंचते हैँ युवा सरपंच कामनी नरेंद्र दिनकर जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत किसान परसदा में सरपंच कामनी नरेंद्र दिनकर ने पूजा अर्चना नारियल तोड़ कर सीसी रोड़ निर्माण का भूमि पूजन किया इस अवसर पर पंचायत के सभी पंच उपसरपंच व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें जहाँ सरपंच ने बताया की उनका उदेश्य गाँव का सर्वांगीण विकास करना हैँ और हमारे गाँव के सभी लोगों की समस्या दूर करना हैँ कोई भी ग्रामीण अपनी मूलभुत समस्या से वंचित ना हो उन्होंने आगे कहा ग्रामीण विकास का महत्व इसलिए है क्योंकि यह ग्रामीण-शहरी असमानताओं को कम करता है, गरीबी और बेरोजगारी को घटाता है, और समग्र राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देता है। यह ग्रामीण आबादी की जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है, कृषि उत्पादकता को बढ़ाता है, और सामाजिक-आर्थिक स्थिरता और समावेशी विकास सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, यह शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुँच प्रदान करके मानव पूंजी के विकास में भी मदद करता है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसर पैदा करके और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर गरीबी और बेरोजगारी को कम करने में मदद करता है।




