जिला समाचार

कार्यकर्ता और थाना प्रभारी के बीच भिड़ंत — कॉलर पकड़ा, बटन टूटा, एफआईआर दर्ज।

कवर्धा/ राज्योत्सव के रंग में सोमवार देर रात विवाद का रंग चढ़ गया। कवर्धा पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू और थाना प्रभारी योगेश कश्यप के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
थाना प्रभारी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि राकेश साहू ने उनकी कॉलर पकड़ ली,गाली-गलौज की और पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार किया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और राकेश साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

हंगामे की सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी समेत कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने का प्रयास किया,लेकिन तब तक माहौल गर्म हो चुका था।
राज्योत्सव का जश्न रातों-रात राजनीतिक टकराव के मैदान में बदल गया — जहां संगीत थम गया और हंगामे की आवाजें गूंजने लगीं।

Related Articles

Back to top button