CG – रेल हादसे को लेकर बड़ी खबर : घायल कॉलेज छात्रा की इलाज के दौरान मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 12…..

बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे में घायल हुई डीपी विप्र कॉलेज की छात्रा महविश परवीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह बिलासपुर के डीपी विप्र कॉलेज में बीएससी गणित की नियमित छात्रा थी। अब रेल हादसे में मौत की संख्या बढ़कर 12 हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, महविश अपने चचेरे भाई की शादी के लिए अपने घर जांजगीर गई हुई थी। 4 नवंबर को छात्रा कोरबा-बिलासपुर मेमू से बिलासपुर आ रही थी। मेमू ट्रेन लालखदान के बाद मालगाड़ी से टकरा गई। वह ट्रेन के महिला कोच में सवार थी। भीषण हादसे में उसके दोनों पैर लोहे के एंगल के नीचे दब गए थे. उसके पैर पर मल्टीपल फ्रैक्चर थे। झटका लगने से कॉलर बोन और पसली के चार हड्डियां भी फ्रैक्चर हुई थीं। हादसे के बाद तुरंत बाद उसे सिम्स अस्पताल लाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने अपोलो रेफर कर दिया था। एक सप्ताह से डॉक्टर लगातार महविश का इलाज कर रहे थे।



