अन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़

ग्राम कटिंदा में कुन्नी भाजपा मंडल के पदाधिकारीयों और जनपद सदस्यों की बैठक एसआईआर को लेकर सम्पन्न हुई।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–आज 19 नवंबर दिन बुधवार को एस.आई.आर.की बैठक कुन्नी मंडल के ग्राम कटिंदा में भाजपा कार्यकर्ता जनपद सदस्यों एवं जनप्रतिनिधि के साथ हुआ सम्पन्न कार्यक्रम में कुन्नी मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, भज्जू सिंह, विनोद राम,सुभाष राठिया, सुदर्शन सिंह,कपिल राजवाड़े, प्रवीन यादव,सुरेश सिंह,दिलभरोश मरावी, शिवम, पिंटू सोनवानी, प्रकाश टोप्पो, मनोज टोप्पो , प्रेमसिंह, खेम सिंह, हरीश सिंह, सुरेश मिररे, दीपक एवम समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button