CG भाजपा पार्षद की मौत : मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में भाजपा पार्षद की मौके पर हुई मौत, क्षेत्र में शोक की लहर…..

रायगढ़। रायगढ़ जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पुराने नेशनल हाइवे 200 भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के कुशवाबहरी में दिल दहला देने वाले हादसे में नगर पंचायत किरोड़ीमल वार्ड क्र. 06 के भाजप पार्षद की मौत हो गई।
नंदकुमार यादव (54) नेशनल हाइवे-200 से घर वापस लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका सिर ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना कुशवाबहरी स्थित भागीरथी द्वार के पास हुई।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने सुपुर्द मे लेकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाकारित ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।



