छत्तीसगढ़

CG – भटचौरा उपसरपंच रंजित कुर्रे नें सरपंच को जान से मारने दे डाली धमकी माँ और बेटियों को भी नहीं बक्शा ऑडियो वायरल कलेक्टर और थाने में शिकायत पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सत्ता और पैसे की लालच आजकल लोगों को किसी भी हद तक निचे गिरा सकती हैं इसका ताज़ा उदाहरण मस्तूरी के भटचौरा पंचायत में देखा जा रहा हैं,जहाँ प्रतिष्ठित पद पर बैठे उपसरपंच रंजित कुर्रे की खूब चर्चा हो रहीं हैं जो अपने ही सरपंच को धमका रहें हैं सरपंच का पूरा परिवार सदमे में जी रहा हैं मामला मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भटचौरा का हैं बताया जाता हैं कि उपसरपंच रंजित कुर्रे पर सरपंच पति सुरेश कुमार पटेल को दिनांक 16,11,2025 को शाम तकरीबन 6:30 बजे उनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर कॉल करके उनकी स्वर्गीय माता और बेटियों को अश्लील गाली गलोच उपसरपंच रंजित कुर्रे के द्वारा किया गया इस दौरान उपसरपंच रंजित कुर्रे अपना आपा खो बैठे और सुरेश पटेल को जान से मारने की भी धमकी दे डाली जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है इसके बाद भट्टचौरा सरपंच द्वारा कलेक्टर बिलासपुर और पचपेड़ी थाने में लिखित शिकायत की गई है जिस पर पचपेड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उपसरपंच रंजित कुर्रे की तलाश तेज कर दी है अब तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर उपसरपंच के द्वारा ऐसी हरकत क्यों की जा रही है जिसकी वजह से गांव का भी माहौल खराब हो रहा है और सरपंच परिवार का जीना मुश्किल हो गया हैं मालूम हो की भटचौरा सरपंच ने लिखित शिकायत में बिलासपुर कलेक्टर पचपेड़ी थाना और उच्च अधिकारियों को बताया हैं की गांव के ही उपसरपंच रंजित कुर्रे द्वारा इससे पहले भी सोशल मीडिया में सरपंच की इमेज खराब करने का प्रयास लगातार इसके द्वारा किया जा रहा हैं जिसके वजह से सरपंच परिवार बहुत ज्यादा परेशान हैं जिस पर अति शीघ्र उचित कार्रवाई करने की बात भटचौरा सरपंच द्वारा कही गई है। देखना लाजमी होगा की कब यह ब्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में आता हैं और कब सरपंच परिवार की मुश्किलें कम होती हैं।

Related Articles

Back to top button