Sports – भारत और अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का आज से आगाज शाम 7 बजे से खेला जाएगा मैच पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेली खेली गयी भारत ने इसे 2-1 से अपने नाम किया. भारतीय टीम का मुकाबला अब 5 टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है. टी20 का पहला मुकाबला 9 दिसंबर यानी आज से शुरू होगा.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हूँ चुका है. जिसमे पूरी टीम ही बदली हुई नजर आएगी. वनडे में कप्तान शुभमन गिल बाहर थे लेकिन टी20 सीरीज में उनकी टीम में वापसी हुई है. अब भारत के तरफ से टी20 सीरीज खेलेंगे या नहीं यह भी साफ़ हो गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से बाहर होंगे गिल?
भारत बानम साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैच के लिए गिल की वापसी तो हो गयी है लेकिन भारतीय टीम में उनके चयन के बावजूद पहले टी20 से बाहर बैठ सकते हैं. शुभमन गिल वनडे से बाहर होने के बाद टी20 से बहार होने की कयास लगाये जा रहे थे. भारत को अब पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 तारीख को बराबाती स्टेडियमें खेलने उतरेगी लेकिन गिल की खेलने की संभावना कम जताई जा रही है. गर्दन की चोट की वजह से वनडे से बाहर होने के बाद उन्हें T20I टीम में जगह दी गई है।



