मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG – नेशनल हाइवे 130 पर संचालित ढाबा- मुख्यमार्ग बना अवैध पार्किंग जोन भारी वाहन बन रहे परेशानी का सबब जिम्मेदारों ने मूंदी आंखे पढ़े पूरी ख़बर

On: January 16, 2026 3:54 PM
Follow Us:
---Advertisement---

कोरबा//राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का संचालन निर्बाध होना चाहिए, लेकिन पतरापाली से कटघोरा एनएच 130 पर बकसाही ओवरब्रिज के समीप हाइवे पर संचालित एक ढाबा के कारण सुगम परिचालन व्यवस्था अड़चनों से होकर गुजर रही है। हाइवे की निगरानी को लेकर जिम्मेदारों द्वारा बरती जा रही अनदेखी या कहें जानबूझकर आंख मूंदे बैठे रहने का परिणाम यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन पर ढाबा संचालन किया जा रहा है और हाइवे अवैध पार्किंग जोन बन गया है, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है।

बता दें कि नेशनल हाइवे 130 पर मुनगाडीह व बकसाही के मध्य ओवरब्रिज से सटाकर हाइवे पर ढाबा का संचालन हो रहा है। बताया जाता है कि एनएच निर्माण होने के साथ ही उक्त जगह पर सबसे पहले एक छोटे से चाय की टपरी खोली गई, जो देखते ही देखते ढाबा में तब्दील हो गया। जहां भारी वाहनों ट्रक, ट्रेलर, टैंकर दिन- रात हाइवे के आने- जाने वाले दोनों लेन में अवैध पार्किंग होते है और जिसके चालक, खलासियों को आराम से खाना खिलाने का काम किया जाता है। रात्रि के समय तो कई बड़े वाहनों के चालक खाना खा विश्राम करते है। जिससे सड़क का बड़ा हिस्सा कब्जा हो जाता है, इससे आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या न केवल यातायात बाधित कर रही है, बल्कि गंभीर हादसे को भी न्योता दे रही है। ढाबा संचालक है कि अपनी कमाई के चक्कर मे एनएच नियमो को तोड़ने के साथ ही आमजन के लिए मुसीबत पैदा कर रहे है। दूसरी ओर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग इस ओर कार्रवाई को लेकर अपना मुह फेर लिए है, यही वजह है कि चेकिंग व कार्रवाई न होने से भारी वाहनों के चालकों का मनोबल बढ़ा है। सड़क पर खड़े वाहनों के कारण विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों को सामने का रास्ता नही दिखता, जिससे टक्करें और छोटे- मोटे हादसे होते रहते है। परेशानी का सबब बन रहे एनएच पर संचालित होने वाले ढाबा को लेकर आसपास स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है, उनका कहना है कि ढाबा के सामने और दोनों ओर सड़क पर भारी वाहन अवैध रूप से खड़े रहते है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। रात के समय तो खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि खड़े होने वाले अधिकतर वाहनों के पार्किंग लाइट और रेडियम संकेत नही होते। लोगो ने एनएच 130 पर संचालित ढाबा व बेतरतीब खड़े वाहनों पर कठोर कार्रवाई करने मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

CG – RSS नेता की मौत : दर्दनाक हादसे में RSS नेता की मौत, ऐसे हुए हादसे के शिकार, जांच में जुटी पुलिस……

CG – सहायक समिति प्रबंधक निलंबित : इस मामले में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला……

प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित, शुद्ध एवं सतत पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य : उपमुख्यमंत्री अरुण साव….

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ: 19 से 26 जनवरी तक राज्यभर में द्वितीय चरण के कार्यक्रम, रायपुर में राज्यपाल और जगदलपुर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होंगे विशेष आयोजन….

सरस्वती साइकिल योजना से बालिकाओं को मिला शिक्षा का संबल: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं….

छत्तीसगढ़ की साहित्यिक चेतना को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में निर्णायक कदम…..