CG Train Cancelled : रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 24 से 31 जनवरी तक कई ट्रेने रहेगी कैंसिल, यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आधा दर्जन से अधिक ट्रेने रद्द रहेगी। ट्रेने कैंसिल की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, तुमसर यार्ड को तीसरी रेलवे लाइन से जोड़ने का कार्य चल रहा है। इसी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई लोकल और मेमू ट्रेनों को बीच रास्ते में ही समाप्त किया जा रहा है। ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण सफ़र करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नीचे देखें रद्द ट्रेने
ये ट्रेनें 31 जनवरी तक रहेंगी रद्द
58817 तुमसर रोड–तिरोड़ी पैसेंजर
58816 तिरोड़ी–तुमसर रोड पैसेंजर
58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–तिरोड़ी पैसेंजर
58818 तिरोड़ी–तुमसर रोड पैसेंजर
68715 बालाघाट–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–तिरोड़ी मेमू
68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–बालाघाट मेमू
28 से 31 जनवरी तक ये ट्रेने रहेगी प्रभावित
68741 दुर्ग–गोंदिया मेमू
68743 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू
68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू
68742 गोंदिया–दुर्ग मेमू
68711 डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू
68713 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू
68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू



