खेल

T20 विश्व कप से पहले स्ट्रैंथ परखने का अंतिम मौका भारत न्यूजीलैंड के बीच पांचवा मुकाबला आज पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी मुकाबला होगा और ऐसे में टीम अपने परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी।

पिछले मुकाबले में मिली हार ने एक तरफ जहां टीम इंडिया को नींद से जगाया होगा तो वहीं उस मुकाबले में भी शिवम दुबे (Shivam Dube)की पारी टीम के लिए पॉजिटिव लेकर आई। पिछले मुकाबले में टीम इंडिया 5 गेंदबाज और 6 बल्लेबाज के साथ उतरी थी, लेकिन उस मुकाबले की हार ने साबित कर दिया कि टीम अपने पुरानी रणनीति 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज के साथ उतरेगी।

संजू सैमसन को आखिरी मौका

संजू सैमसन ने इस सीरीज में बल्ले से संघर्ष किया है। 4 मैच में अब तक वह केवल 40 रन ही बना पाए हैं। यह पहला मौका होगा जब संजू अपने घर पर कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में संजू वर्ल्ड कप से पहले खुद के फॉर्म को पाने की कोशिश करेंगे। अपने लोगों के सामने ऐसा करने का मौका संजू गंवाना नहीं चाहेंगे।

ईशान और वरुण की वापसी

चौथे टी20 मुकाबले में ईशान किशन चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। टीम को उनकी कमी भी खली थी। ऐसे में 5वें मुकाबले में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। दूसरी तरफ पिछले दो मुकाबले से वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। वरुण भी प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। अक्षर पटेल भी वापसी कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी एक बार फिर अंतिम ग्यारह में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो हर्षित को बाहर बैठना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button