CG – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में वार्षिक उत्सव संपन्न जनप्रतिनिधियों ने छात्र छात्राओं व प्रिंसिपल की जमकर की तारीफ पढ़े पूरी ख़बर
मल्हार//बूढीखार हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला वार्षिक उत्सव का आयोजन बीते दिनों संपन्न हुआ जहाँ उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने स्कूल के बच्चों व यहाँ मिलने वाली शिक्षा की तारीफ की साथ साथ इनके द्वारा प्रिंसिपल काशीराम रजक के कार्य की सराहना किया गया बताते चलें की जिला पंचायत सदस्य सटकली बावरे,जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे सरपंच डॉक्टर दीपक लहरे ,भाजपा नेता दीपक गुप्ता,ओखर सरपंच ललिता लक्ष्मी प्रसाद यादव की उपस्थिति में मां सरस्वती के पूजन से वार्षिक उत्सव प्रारंभ किया गया। इस संस्था के लगभग 160 छात्र-छात्राओं ने वार्षिक उत्सव पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित गणमान्य नागरिकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीत एवं नृत्य के साथ देश के अन्य प्रदेशों की सांस्कृतिक विधाओं को प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि बावरे ने अपनी उद्बोधन में कहा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार अन्य विद्यालयों से भिन्न है,यहां बच्चों एवं शिक्षकों में प्रत्येक गतिविधियों पर सहयोग के साथ अध्यापन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता है। मैं बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे ने कहा कि कक्ष के अभाव होने के बावजूद अध्यापन सहित सभी गतिविधियों का संचालन तारीफे काबिल है। शाला विकास समिति ग्रामवासी एवं शिक्षकों में बेहतर तालमेल जो बच्चों के हित में देखा जाता है जो प्रशंसनी है।
शाला विकास समिति एवं प्राचार्य ग्राम पंचायत के सदस्यों के सहयोग से अनेक कार्य पूरे होते रहे हैं,मैं जितना प्रशंसा करूं,वह कम ही होगी। बुढ़ीखार के सरपंच दीपक लहरे ने संस्कार पर विशेष जोर देते हुए बच्चों को संस्कार वान होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतिम उद्बोधन में प्राचार्य काशीराम रजक ने बताया कि हम लोग बच्चों में जागरूकता लाने के लिए शासन के द्वारा संचालित लगभग हर गतिविधियों का पालन करते हुए कार्य करते हैं।
इस संस्था में 2022 से अध्यापन कक्ष की कमी के संबंध में अनेकों बार उच्च पदाधिकारी को लिखा गया पर सफलता नहीं मिल पाई।उपस्थित लोगों से आह्वान किया गया कि अध्यापन कक्ष हेतु आंशिक अंशदान से कक्ष बनाने की अपील की ,जिसे शाला विकास समिति के सदस्यों एवं सरपंच ग्राम पंचायत पांच उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा एवं स्कूल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कल्पना टंडन ,भूपेंद्र दीवान ,रूपेंद्र सिंह महिलांगे , श्याम यादव, श्वेता सेमुएल, प्रधान पाठक बीरबल प्रसाद थवाईत, किरण राय,रीना राय,ज्योत्सना सोनी,कर्ण सिंह ठाकुर,अनोद कैवर्त,कमलेश्वर सुमन, सुनीता मरावी जवाहर बासंती,चैतराम बघेल, मनीराम साहू ,अभिषेक,मिथिलेश सोनी,शैलेंद्र सिंह,कमल,दिलीप सहित लगभग 1000 से भी अधिक ग्रामवासीय एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र सिंह महिलांगे एवं कल्पना टंडन ने किया।




