छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CGVIDEO :बेमेतरा नगर पालिका में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव का कार्यालय कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने विभिन्न वार्डों में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किये

कार्यालय शुभारंभ

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा नगर पालिका में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव का कार्यालय कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने विभिन्न वार्डों में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया है कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बेमेतरा में लोग एक वर्ष में ही भाजपा शासन से त्रस्त हो चुके हैं लोगों के एकमात्र आशा की किरण कांग्रेस ही रह गई है ऐसे में हम सब का दायित्व है कि लोगों के सेवा के काम आए आम जनता जो कांग्रेस से जुड़ी हुई है उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हमें आगे होना होगा नगर विकास पिछले एक वर्षों से पीछे हो चुका है जब से भाजपा का शासन आया इसने नगरी निकायों से आय के समस्त साधन छीन लिया है और बेमेतरा में जिस तरह की चर्चा है भाजपा द्वारा चुनाव टिकट आधे आधे की बात करके प्रत्याशी खड़ा किया गया है जिसे बेहतर तरीके से समझा जा सकता है कि यहां नगर विकास के नाम पर जनता को किस तरह लूट जाने वाला है लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं और कांग्रेस को विजय बनाने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा एक-एक घरों में जाना होगा लोगों की समस्याओं को सुनना तो उसे समझना होगा और उन्हें कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराना होगा निश्चित रूप से हम सब की एकजुट इस चुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाएगा कार्यक्रम में नगर पालिका बेमेतरा के कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी सुमन गोस्वामी सहित अवनीश राघव शकुंतला मंगत साहू प्रणीश चौबे शत्रुघ्न साहू ललित विश्वकर्मा लुकेश वर्मा टी आर जनार्दन कविता साहू जोगिंदर छाबड़ा हितेंद्र साहू बहल वर्मा बी डी मानिकपुरी दिनेश पटेल रवि रजक जयगंगा सागर सोनी प्रवीण शर्मा सहित उपस्थित कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशी, वरिष्ठ कांग्रेसी, युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक संगठन कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button