छत्तीसगढ़जिला समाचार

CG ब्रेकिंग न्यूज़: आदर्श ग्राम मचांदुर के आंगबाड़ी में पोषण पखवाड़ा…..बच्चो को वितरित किया गया प्रोटीन पाउडर……पोषण आहार से संबधित जागरूकता हेतु दिया संदेश……

CG Breaking News: Nutrition fortnight in Anganwadi of Adarsh Gram Machandur... Protein powder distributed to children... Message given for awareness regarding nutritious diet...

16/अप्रैल/2025 दुर्ग:उतई,महिला बाल विकास विभाग दुर्ग परियोजना के आंगबाड़ी केंद्र क्रमांक तीन मचांदूर में पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम रखा गया था।इस कार्यक्रम में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक हर दिन अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि सभी हितग्राहियों तक पोषण आहार की संबधित जागरूकता संदेश पहुंचाया जाना ताकि कोई भी गर्भवती या शिशुवती एवं 6 माह 6 वर्ष बच्चे कुपोषण अथवा एनीमिया की कमी न रहें। इसलिए अलग अलग महीने में अलग अलग प्रकार की कार्यक्रम मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरे दुर्ग ब्लाक आंगबाड़ी केंद्र में चल रहा है। इस कार्यक्रम महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा,परमिला वर्मा पर्वेक्षक,एवं आंगबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जयंती साहू,श्रीमती प्रभा साहू,श्रीमती शकुन यदु,श्रीमती सीता साहू,विशा,सेवंती यदु,दीपिका,दुर्गेश साहू,सरस्वती,पूर्णिमा,चांद बी,उपस्थित थे..!

Related Articles

Back to top button