कोरबा। जिले में आक्सीजन की कमी से मां और जुड़वा बच्चों की जान चली गयी। घटना के बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस में ऑक्सीजन न मिलने से मां और जुड़वां नवजात बच्चों को मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि करतला ब्लॉक के जोगीपाली गांव की एक महिला ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, रास्ते में ही तीनों की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप एंबुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी। इस वजह से माँ और जुड़वा बच्चों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घर में प्रसव होने के बाद मृतका कांति राठिया को करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जच्च-बच्चा की तबीयत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में वह बातचीत करते हुए आ रही थी अचानक ऑक्सीजन की कमी होने के चलते उसकी दिक्कतें बढ़ गई और उसकी मौत का कारण ऑक्सीजन नहीं होने के कारण ही हुई है।