छत्तीसगढ़

CG – हर संभव फाऊंडेशन ने अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भोलेनाथ मंदिर में भजन संध्या एवं महा आरती एवं भोग प्रसाद का वितरण किया गया…

रायपुर। हर संभव फाऊंडेशन ने अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भोलेनाथ मंदिर में भजन संध्या एवं महा आरती एवं भोग प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें साबूदाना जलेबी प्रसाद केला आमरस एवं शरबत वितरण किया गया।

आप सभी कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं पुष्पलता त्रिपाठी ममता गुप्ता डॉ प्रीति उपाध्याय मंजू मिश्रा अर्चना शर्मा आभा वर्मा संध्या तनयकांत शर्मा प्रेमलता त्रिवेदी मंजू इंग्ले दुलारी श्रीवास मनोरमा बाजपेई परी तिवारी राधा साहू मधु पोद्दार तृप्ति सक्सेना पूनम मिश्रा रेवती सिंह प्रतिमा गुप्ता रिंकू देवी भारती शुक्ला शकुंतला श्रीवास बिंदु छोकरा नीमलता घोगडे शेजल प्राची अवनी रोली सृष्टि मौली दक्षु मीठी आदि भारी संख्या में महिलाओं एवं भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

सामूहिक रूप से उपस्थित होकर भजन एवं महा आरती करने के उपरांत भोग प्रसादी एवं शरबत वितरण किया आप सभी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

Related Articles

Back to top button