शिक्षकों के ग्रीष्मावकाश अवधि में मुख्यालय नहीं छोड़ने के कारण 15 दिनों के अतिरिक्त अर्जित अवकाश का आदेश जारी करें : गजेंद्र श्रीवास्तव
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सचिव अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष सुभाष पांडे, संजय चौहान तथा प्रमोद पांडे आदि का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर से भेंट कर शिक्षकों के ग्रीष्म अवकाश अवधि में मुख्यालय नहीं छोड़ने के कारण 15 दिनों के अतिरिक्त अर्जित अवकाश का आदेश जारी करने की मांग की गई।
प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के समय अन्य विभागों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के शिक्षकों को भी मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए थे। बस्तर जिले के समस्त शिक्षक संवर्ग अपने-अपने मुख्यालय में रहकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 संपन्न कराए।
अतः छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 2010 के उप नियम 25, 26 व 27 के अनुसार ग्रीष्मावकाश अवधि में देय अतिरिक्त अर्जित अवकाश को शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि करने हेतु समस्त डी डी ओ को निर्देश जारी करने की मांग की गई।
शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर ने तत्काल संबंधित शाखा के लिपिक को बुलाकर आदेश बनाने का निर्देश दिया। शीघ्र ही इसका आदेश जारी हो जाएगा।