CG – शिक्षक के स्थानांतरण पर विधालय में विदाई समारोह का किया आयोजन…
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/01/1000294946.jpg)
शिक्षक के स्थानांतरण पर विधालय में विदाई समारोह का किया आयोजन
हरवेल/गम्हरी। कोंडागांव जिले के विकास खंड बडे़राजपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत तितरवण्ड में पदस्थ बीर सिंह ठाकुर सहायक शिक्षक के रुप में पिछले 14 वर्ष तक तितरवण्ड में पदस्थ रहकर बच्चों को शिक्षा प्रदान किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलदेव मरकाम ने की। मौके पर बलदेव मरकाम ने कहा कि बीर सिंह ठाकुर एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक है। ये बच्चों के साथ हमेशा घुल मिलकर अध्यापन कार्य करती है।
इनकी कमी विद्यालय परिवार को हमेशा खलेगी।बीर सिंह ठाकुर ने अपने सेवाकालीन समय में बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए शिक्षा प्रदान कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने सभी छात्रों के साथ बिना भेदभाव कर अध्यापन कार्य किया। जिसका स्थानांतरण प्रमोशन होकर प्राथमिक शाला मलनार (मर्दापाल) में प्रधान अध्यापक के रूप में नियुक्ति हेतु भेजे जाने पर तितरवण्ड संकुल के सभी शिक्षकों छात्रों व ग्रामीण जनों ने बीर सिंह ठाकुर को उपहार, पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर विदाई दी।
इस अवसर पर संतोषी मरकाम,चैनूराम वासुदेव, जागेश्वर जुरी, संतोष नेताम संकुल समन्वयक, भागवत प्रसाद कश्यप, फूलसिंह गुनागैया,लच्छिनराम नेताम, वासुदेव नंदन साहु, जगदेव मरकाम देवेन्द्र ध्रुव ,शोम प्रकाश साहु, सोनाराम कवाची, काशी राम उसेंडी, भक्त प्रहलाद चन्द्र वंशी , तुलाराम यादव शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सियाराम मंडावी उपाध्यक्ष एवं ग्राम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।सका स्थानांतरण प्रमोशन होकर प्राथमिक शाला मलनार (मर्दापाल) में प्रधान अध्यापक के रूप में नियुक्ति हेतु भेजे जाने पर तितरवण्ड संकुल के सभी शिक्षकों छात्रों व ग्रामीण जनों ने बीर सिंह ठाकुर को उपहार, पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर विदाई दी।
इस अवसर परसंतोषी मरकाम,चैनूराम वासुदेव, जागेश्वर जुरी, संतोष नेताम संकुल समन्वयक, भागवत प्रसाद कश्यप, फूलसिंह गुनागैया,लच्छिनराम नेताम, वासुदेव नंदन साहु, जगदेव मरकाम देवेन्द्र ध्रुव ,शोम प्रकाश साहु, सोनाराम कवाची, काशी राम उसेंडी, भक्त प्रहलाद चन्द्र वंशी , तुलाराम यादव शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सियाराम मंडावी उपाध्यक्ष एवं ग्राम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।