लोकसभा में जाति जनगणना का मुद्दा भाजपा के पूर्व सांसद अनुराग ठाकुर के बयान के बाद तूल पकड़ चुका है। "जिनकी जाति नहीं पता वो जाति जनगणना पर चर्चा कर रहे हैं" अनुराग ठाकुर के इस बयान पर जमकर हंगामा मचा हुआ है
सांसद राहुल गांधी की अपत्ति के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नाराज हो गए और सदन में अनुराग को नसीहत देते हुए बोल बैठे थे कि आप किसी से उसकी जाति कैसे पूछ सकते हैं? वहीं सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद लोगों से उनकी जाति पूछते नजर आ रह हैं।
अखिलेश यादव का पुराना वीडियो हुआ वायरल
अखिलेश यादव के एक पुराने वीडियो को भाजपा नेताओं ने खूब शेयर किया है। इस वीडियो में साफ तौर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनकी जाति पूछते नजर आ रहे हैं। एक क्लिप में वे एक पत्रकार से पूछते हैं कि "क्या वे पिछड़े हैं या किसी दूसरी श्रेणी से हैं और उनका नाम पूछते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दूसरे वीडियो में वे दूसरे पत्रकार का पूरा नाम और जाति पूछते नजर आ रहे हैं।
अखिलेश खुद लोगों की जाति पूछते हैं
लोकसभा में हुए हंगामे के बाद भाजपा के कई बड़े नेता अखिलेश यादव को घेरने के लिए ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। वे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि वे खुद पत्रकारों से उनकी जाति पूछते हैं जबकि संसद में दूसरों को ऐसा न करने की सलाह देते हैं।
अखिलेश गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लगे
वहीं यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक्स पर अखिलेश का एक वीडियो शेयर किया। मौर्य ने राहुल गांधी की जाति के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश के परेशान होने की आलोचना की और कहा कि वह नेता से ज़्यादा गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लगे। उन्होंने पोस्ट के अंत में केशव ने लिखा 2027 में 2017 दोहरायेंगे।।
भाजपा नेताओं ने वीडियो शेयर किए
भाजपा प्रवक्ताओं ने भी इन वीडियो को ऑनलाइन शेयर करके अखिलेश पर निशाना साधा है। एक प्रवक्ता ने जाति पूछने पर अखिलेश के असंगत रुख का मज़ाक उड़ाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा था: "आप जाति कैसे पूछ सकते हैं - ऑड डे। क्या आप पिछड़े हैं? अरे आप मिश्रा हैं...