बिलासपुर//अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर से संबद्ध एनएसएस की इकाई बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार के गोद ग्राम जैतपुर में विशेष शिविर के तीसरे दिवस ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम रखा गया था,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हार के आयुष चिकित्सक माननीय डॉक्टर हर्ष देव नापित,डॉक्टर मनोज साहू,कु,पल्लवी टंडन,एम एल टी मान,पूर्णिमा पटेल आर एच ओ संदीप और उनके पूरे यूनिट 84 ग्रामीणों का और 46 स्टूडेंट का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दिया गया,इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत माननीय डॉ.हर्ष देव नापित के द्वारा स्वास्थ्य संबधी जानकारी दिया गया ,शुभदा सेवा संस्था के सक्रिय सदस्य दीपक जायसवाल के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए संस्कार मय शिक्षा पर उद्दाबोधन दिया गया,विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप वैष्णव ने हमें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए,वही एन एस एस विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के तीसरे शेशन पर मुख्य अतिथि गुल्ला सर रेखा गुल्ला माननीय मोना कैवर्त धनेश रजक नें विभिन्न विषयों पर आशीर्वाद मय उद्बोधन दिए,और एन एस एस स्टूडेंट को आशीर्वाद स्वरूप उपहार दिए,साथ ही कार्यक्रम अधिकारी के,के, नापित को आशीर्वाद स्वरूप उपहार दिए,साभार इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सुखराम जांगडे विद्यालय के शिक्षक के के कुम्हार,कु,सालिनी नापित,निमेश नापित रामायण भानु,महेंद्र कुमार यादव,अर्जुन मिश्रा,और ग्रामीण उपस्थित रहे,