बिलासपुर//मस्तूरी के मचहा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुशासन दिवस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ अटल जी की छायाचित्र में पुष्प चढ़ा अगरबत्ती जला पूजा अर्चना कर किया गया सचिव आत्माराम पटेल नें देश के पूर्व प्रधान मंत्री अटल जी की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की अटल जी जितने सरल और सहज़ थे उतने ही ईमानदार नेता थे और अपनी पूरी जिंदगी उन्होंने देश हित में समर्पित कर दिया ये वो नेता थे जो पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं के चहेते हुआ करते थे ऐसे देशभक्त नेता को सत सत नमन इसके बाद संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अमर रहें के नारे लगे और उनकी भी पूजा अर्चना की गई इसके बाद बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गई इस अवसर पर मचहा सरपंच सचिव आत्माराम पटेल जगन्नाथ पटेल उप सरपंच केशर पटेल दिनेश पटेल कमल पटेल बबलू पटेल पोषन पटेल देव चरण पटेल पंच्चू पटेल मेला राम पटेल रामनाथ पटेल देवेंद्र पटेल।
कब और क्यों मनाया जाता है सुशासन दिवस
सुशासन दिवस भारत में प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है। सरकार में जवाबदेही के भारतीय लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देकर प्रधान मंत्री वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए 2014 में सुशासन दिवस की स्थापना की गई थी सुशासन की मदद से राजनीति के अपराधीकरण को रोका जा सकता है किसी देश,राज्य या किसी अन्य प्रशासनिक स्तर के करों,वित्त और अर्थव्यवस्था को उचित रूप से बनाए रखा और संतुलित किया जा सकता है शासन के सभी स्तरों पर शीघ्र ही स्पष्टता और जवाबदेही लाई जा सकती है।