बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुटेला में सहोद्रा माता में दो दिवसीय गुरु पर्व दर्शन जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जहाँ मस्तूरी विधायक सम्मिलित हुए और आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेशवासीयों एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र वासियों के सुख,समृद्धि एवं खुशहाली की कामना विधायक लहरिया नें किया आपको बताते चलें की मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने ग्राम कुटेला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 12 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,एवं क्षेत्र के समस्त कांग्रेस जनप्रतिनिधि गण एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी गण एवं ग्रामीण जन भारी संख्या में समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे मालूम हो की जब से लहरिया दूसरी बार विधायक बने है समर्थको की ख़ुशी देखते बनती है वही विधायक भी किसी भी समर्थको और पदाधिकारियों को किसी भी कार्यक्रम के लिए ना नहीं बोलते जहाँ भी जाते है कुछ ना कुछ विकाश कार्य करवा ही रहें है और शायद यही इनकी लोकप्रियता का कारण भी है जो दिन प्रति दिन और बढ़ती ही जा रही है।