हॉकी के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार चीन के हाथों में थी.17 सितंबर को हुए फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से मात देकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया,
टीम इंडिया लौटी भारत
टीम इंडिया चीन में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम करने के बाद से भारत लौट चुकी है. 19 सितंबर की सुबह टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया. भारत ने पांचवीं बार ये खिताब अपने नाम किया है. फाइनल में चीन ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी. भारतीय टीम को फॉर्म को देखते हुए फैंस को उम्मीद थी कि आसानी से जीत मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, 50 मिनट तक चीन के खिलाड़ी दीवार बनकर खड़े रहे. 51वें मिनट में भारत की ओर से जुगराज सिंह ने एक गोल दागा. इसकी बदौलत भारत ने 1-0 से मुकाबले को अपने नाम किया.
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2011 में हुई थी. पहले ही सीजन में टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद 2016 में भी खिताब पर भारत का ही कब्जा रहा था. 2018 में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता बने थे. फिर 2023 में टीम इंडिया चौथी बार चैंपियन बनी और अब लगातार दूसरी बार जीतकर इस टाइटल को डिफेंड किया है. इस तरह पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टीम इंडिया ने अपनी सफलता के सिलसिले को बरकरार रखा है.