आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म हुआ. आज 3 अक्टूबर से यूएई में इस टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. 18 दिन चलने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच 23 मैच होंगे 20 अक्टूबर को दुनिया को महिला टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन मिलेगा.
आइए जानते हैं कि इन मुकाबलों को भारत में लाइव कब और कहां देखा जा सकता है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप भले ही संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है,लेकिन पहले इसकी मेजबानी बांग्लादेश को करनी थी.पिछले महीनों में बांग्लादेश में छात्र आंदोलन हुए.इसके चलते सत्ता परिवर्तन भी हुआ लेकिन राजनीतिक अस्थिरता बनी रही. अराजकता का माहौल भी खत्म नहीं हुआ.इसके चलते आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप यूएई में कराने का निर्णय लिया.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 3 अक्टूबर को 3.30 बजे खेला जाएगा.यह मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा.
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा.यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.