जम्मू-कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार? आज होगा साफ, सुबह 8 बजे से मतगणना
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। राज्य की सत्ता पर अगले 5 साल के लिए कौन राज करेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। कुछ ही देर बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना को लेकर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर की 90-90 विधानसभा सीटों के लिए तीन फेज (18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर) को वोटिंग हुई थी। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की कुल 90 सीटों में से अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 7 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 9 सीटें यानी कुल 16 सीटें आरक्षित हैं। रीजन वाइज देखें तो जम्मू रीजन में 43 विधानसभा सीटें हैं और कश्मीर घाटी में 47 सीटें हैं। राज्य में कुल मिलाकर 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था।
जम्मू-कश्मीर में 10 साल पहले हुए आखिरी विधानसभा चुनाव में 65 फीसदी मतदान हुआ था। किसी भी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। 22.7 फीसदी वोट शेयर के साथ पीडीपी 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। बीजेपी को 23 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन पार्टी 25 सीटें जीतकर पीडीपी के बाद दूसरे नंबर पर रही थी। डॉक्टर फारुक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 20.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 15, कांग्रेस ने 18 फीसदी वोट शेयर के साथ 12, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने 1.9 फीसदी वोट शेयर के साथ दो सीटें जीती थीं। सीपीआईएम एक फीसदी से भी कम वोट शेयर के साथ एक सीट जीतने में सफल रही थी। तब पीडीएफ के एक और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे। वहीं हरियाणा में भी आज विधान सभा चुनाव का रिजल्ट आना हैं देखना दिलचस्प होगा यहाँ कौन बाजी मारता हैं अभी तक सभी मुख्य राजनितिक दल अपनी अपनी सरकारें बनने का दम भर रहीं हैं पर असल फैसला तो जनता को करना हैं जिन्होंने अपनी सरकार चुन कर evm में डाल दिया हैं!