बिलासपुर//अगर आप भी है कबड्डी खेल के प्रेमी तो हो जाए तैयार कस लीजिए अपनी सीट की बेल्ट क्यों की आज से शुरू हो रहा है मस्तूरी कबड्डी प्रीमियर लीग 10 अलग-अलग टीमों में मस्तूरी ब्लाक के लगभग सभी क्षेत्र के खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलते नजर आएंगे यह एक फ्रेंचाइज बेस्ड लीग हैं जिसमें अलग-अलग 10 टीमों के 10 ऑनर है सभी टीमों के अपने कोच और मैनेजर भी हैं प्रत्येक मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है ऐसा सभी खेल प्रेमियों क़ो उम्मीद हैं क्योंकि प्रत्येक टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो कबड्डी में नेशनल भी खेल चुके हैं इसीलिए कह रहे हैं अगर आप कबड्डी से किसी भी रूप में जुड़े हैं या कबड्डी खेल क़ो पसंद करते हैं तो इस मौके को ना जाने दे 18 19 व 20 नवम्बर क़ो शाम 5 बजे से खेला जायगा प्रत्तेक मैच,आज शाम 6:00 बजे से उद्घाटन समारोह जिसमें क्षेत्र के कई नाम चिन्ह हस्ती मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे उद्घाटन समारोह से पहले सभी 10 टीमों के खिलाड़ी कोच मैनेजर और मस्तूरी कबड्डी प्रीमियर लीग के ऑर्गेनाइजर मस्तूरी किरारी में फ्लैग मार्च निकालेंगे जो मस्तूरी किरारी के मुख्य जगह से होकर गुजरेगी तो हो जाए तैयार आज शाम मस्तूरी बालक हाई स्कूल प्रांगण में देखने क्षेत्र का पहला कबड्डी लीग का मैच
इनामो की लगेगी झड़ी
भारत देश में कबड्डी की लोकप्रियता अब सर चढ़कर बोलने लगी है गांवो से भी शानदार खिलाड़ी निकल रहे हैं जो आगे जाकर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिसमें ये खिलाड़ी खूब पैसा भी कमा रहे हैं, मस्तूरी कबड्डी लीग में भी बहुत सारे इनामो की घोषणा की गई हैं जो निश्चित रूप से आगे चल कर इन खिलाडियों की हौसला बढ़ाएगी।