बिलासपुर//मस्तूरी में चल रहें कबड्डी प्रीमियर लीग के पहले सीजन का समापन हो गया है और हर कोई इस लीग की तारीफ कर रहें हैं इस कबड्डी लीग में न सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि क्षेत्र के सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षकों व पूर्व सैनिकों को कबड्डी लीग के दूसरे दिन श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट का सम्मानित किया गया बात करें कबड्डी लीग की तो पहला चैंपियन भी लीग क़ो मिल गया है तीन दिवसी इस लीग में ट्रॉफी के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला और "जंगी महामुकाबला"का मेगा फाइनल अनिकेत लायंस सोंठी वर्सेज मां मनोकामना मुड़पार के मध्य खेला गया जो अत्यंत रोमांचक रहा जिसमें अंतिम समय में 05 अंकों से सोंठी की टीम ने विजयी हासिल की। पहले सीजन का चैंपियन बनने वाले अनिकेत लायंस को 25,000 रुपये नगद व चमचमाती चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई दूसरे स्थान पर रहे जय माँ मनोकामना मुड़पार की टीम क़ो को 20,000 रुपये नगद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अनिकेत लायंस सोंठी के राजेश जगत को चुना गया जिनको 5000 रुपये व ट्रॉफी दिया गया सर्वश्रेष्ठ राइट कॉर्नर ऋषि पोर्ते को चुना गया जिनको 2000 रुपये व ट्रॉफी मिला सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट ब्लॉकर राम पैकरा को चुना गया जिनको 2000 रुपये व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया वही पुरस्कार वितरण मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के हाथों किया गया ये लीग इसलिए भी खास हैं क्यों की पुरे विधानसभा क्षेत्र का यह पहला ऐसा कबड्डी प्रीमियर लीग था जो इससे पहले कभी आयोजित नहीं किया गया था इस लीग में जोंधरा से खोदरा तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने हुनर का लोहा मनवाया क्षेत्र का ऐसा कोई भी नामचिन्ह जन प्रतिनिधि नहीं होगा जो इस मेगा इवेंट में शामिल नहीं हुआ हो इसलिए मस्तूरी प्रीमियर लीग अपने आप में अद्वितीय है।