सनातन धर्म I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के लिए सनातन के बारे में बुरा बोलने का एक बहाना है, यह सब उनका खेल है जैसे कांग्रेस ने कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का खेल खेला था, वैसा ही खेल विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म के लिए भाजपा को हराने के लिए खेल रहा है।

NBL, 13/09/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Sanatan Dharma is an excuse for the leaders of I.N.D.I.A alliance to speak bad about Sanatan, it is all their game just like Congress played the game of banning Bajrang Dal in Karnataka, the same game is being played by the opposition alliance BJP for Sanatan Dharma. Playing to beat. पढ़े विस्तार से.... 

इन विपक्षी दलों का मुख्य एजेंडा विपक्षी दलों के नेताओं का सीधे तौर पर खेल सनातन धर्म के खिलाफ बोलना और भाजपा को इन बातों में उलझाना है। क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का क्रेज भारत और दुनिया में इतना बढ़ गया है कि विपक्षी दलों के पास बीजेपी को घेरने का कोई ठोस एजेंडा नहीं बचा है, इसलिए भारत के अंदर और भारत में विपक्षी दलों द्वारा एक सोची समझी साजिश चल रही है. यानी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के हिंदुत्व और सनातन धर्म के प्रति उनके प्रेम को विपक्षी दलों के नेता हथियार बना रहे हैं।भारत में हिंदुओं की जनसंख्या बहुत अधिक है और भारत के हिंदू धर्म के लोग कितने भ्रमित हैं और कैसे भ्रमित हैं। विपक्षी दलों के नेता ही जानते है यही तो उनका खेल है। क्या आप हिंदुओं को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के सनातन धर्म से पेट भरने वाला है या नहीं? विपक्ष सनातन धर्म को कमजोर बताने का यही खेल खेल रहा है, जबकि इन विपक्षी दलों के नेताओं को मालूम है सनातन धर्म अमर अटल है उसके बावजूद ये उनके शब्द होंगे, देश से महँगाई, बेरोज़गारी या ग़रीबी दूर करना ज़रूरी है या नहीं, तो भारत के हिंदू तुरंत हाँ कह देंगे कि विपक्षी दलों के नेता सही बात कह रहे हैं।

सबसे पहले, देश से महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को दूर करना जरूरी है, सनातन धर्म का अपना स्थान है जिसे हम सब हिंदू मानते हैं, यह हमारा भी धर्म है, बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी बस का धर्म नहीं है, सनातन धर्म के बारे में हम भारतीय हिंदुओं को क्या बताएंगे बीजेपी, यह बताने का कॉपीराइट अकेले बीजेपी को नहीं है, ऐसे ही भारत के हिंदुओं को अपने सनातन धर्म को गाली देने वालों को माफ करने का कॉपीराइट मिल गया है सदियों से जो इनके सनातन धर्म को ठोक बजाकर चले जाते है भारत में ऐसे विचार रखने वाले हिंदूओ की भरमार है।  जिसको विपक्षी दलों के नेताओं ने अध्ययन किया है भारत के हिंदुओ को कैसा तोड़ कर वोट बैंक की राजनीति किया जाए हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी देश हित के साथ-साथ हिंदू हित में भी काम करते हैं लेकिन उसका सनातन धर्म प्रेम वाला मुद्दा बीजेपी को नुकसान ज्यादा देता है क्योकि भारतीय हिंदुओ मे अपने धर्म के प्रति एकता नही है और विपक्षी दलों के गठबंधन सनातन धर्म को गाली देने पर उनको और ज्यादा लाभ मिलता है वर्तमान उदाहरण कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बीजेपी बजरंग दल बजरंग बली को लेकर उलझ कर रह गए थे। और कांग्रेस हिंदुओ के सनातन को तोड़ने वाला बम्फर मेजारीटि के साथ अपनी सरकार बना ली। 

खबरें और भी

 

6sxrgo

और यही फार्मुला विपक्षी गठबंधन के नेताओं की जोर शोर से भारत में चल रहा है, जिसमें बीजेपी के छोटे बड़े नेता उलझ कर रह गया है और खुद से आपा खो बैठे हैं, जिसको लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी को घेर रहे हैं क्योकि बीजेपी नेता सनातन धर्म के अपमान को बर्दास्त नही कर पा रहे हैं और सनातन धर्म को मिटाने वाले को बीजेपी नेता चीर डालेंगे फाड़ डालेंगे बोल रहे हैं और भारत के हिंदू इस पर मौन व्रत है कुछ गिने चुने हिंदू ही आवाज उठा रहे हैं और बीजेपी नेता इस सनातन धर्म को लेकर कठोरता दिखा रहे हैं, जिसको लेकर विपक्षी दलों के कई नेताओं ने बीजेपी के कुछ नेताओ को आतंकवादी की संज्ञा भी दे डाले है, इसे कहते है भारतीय हिंदुओ की कमजोरी जो कुछ भी कोई भी इनके धर्म को कुछ भी बोल दे और भारतीय हिंदू चुप चाप मौन धारण कर सहते है और बोलते हैं गर्व से कहो हम हिंदू है।

बीजेपी का मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी से विपक्षी दलों के नेता जोर लगा नही पा रहे हैं उनके वर्चस्व को मिटाने के लिए तो बीजेपी के छोटे बड़े नेताओं को टारगेट में ले रहे है विपक्षी दलों के गठबंधन नेताओं के द्वारा कभी श्री राम के बारे में कभी श्याम के बारे में कभी सनातन धर्म के बारे में उल्टा सीधा बोलकर आग लगा रहे है छोटे बड़े बीजेपी नेताओं के दिलों मे और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के जन हित अच्छे कार्यो के नीति देश के लोगों को समझ आ गया है तो इससे ध्यान भटकाने के लिए धर्म अधर्म की बातों में उलझा रहे हैं यह विपक्षी दलों की नेताओं के द्वारा यह इनके सबसे बड़ा कूटनीति है। 

बीजेपी की साख को कमजोर करने के लिए। अभी वर्तमान में तमिलनाडु के मंत्री स्टालिन सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया और बीजेपी इस मुद्दे को हाईलाईट कर रहे है और खुद के पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास वाले रामबाण नीति से अलग होकर बीजेपी के छोटे बड़े मंत्रियों के द्वारा भारत में सनातन धर्म को लेकर भाषण दे रहे है जो बीजेपी के लिए नुकसानदेह है क्योकि भारत की हिंदू धर्म कट्टरता नहीं रखते बल्कि मौका परस्त हिंदुओ की आबादी ज्यादा है, जिसको बीजेपी की सनातन धर्म समर्थन से कोई लेना देना नही है। 

जिसका दम उसका हम वाले हिंदू भारत में ज्यादा निवास करते हैं, मुर्गा, शराब, पैसा रुपिया लालच देने वालो के पक्ष में जल्दी चले जाते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के ना खाऊंगा ना खाने दूँगा उसके पक्ष में ज्यादा जाना नही चाहते भारत के हिंदू। अगर भारत के हिंदू एक हो जाए तो क्या मजाल की हिंदुओ की देवी देवताओं या उनके सनातन धर्म के उपर उंगली उठा सके। यह जय चंद किस्म के गद्दार नेता जो हिंदुओ को बलि का बकरा बना सके अपने राजनीतिके फ़ायदा के लिए। 

आज भारत अच्छे नेतृत्व कर रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की अच्छी राष्ट्रहित नीतियों से अगर देश के लोकतंत्र अस्वीकार करके अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली यदि और उसके विकास के पैरों में बेड़ियाँ जकड़ दी यदि देश के लोकतंत्र तो भारत फिर से गुमनाम हो गया समझ लीजिए कि हमने एक अच्छा दूरदर्शी प्रधानमंत्री को खो दिया और भारत फिर से गरीबी का जीवन जीने को मजबूर हो जाएगा और भारत में भ्रष्टाचार पनपेगा जिसके कारण भारत पहले पंगु हो गया था और भारत एक गरीब देश बन गया था दुनिया की नजरों में जो भारत को आज पीएम मोदी सरकार अपनी कड़ी मेहनत से भारत को आज विकासशील भारत बना रहे है देश विदेश नीति से। 

 


8f337f36-98f0-45e6-a99b-17408eed396f
f307d086-cddd-4770-9e4e-3e993687f61a

57fc79d2-2c0d-41ba-844b-386395bc4e36


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
01/Dec/2023

Assembly Election 2023: मतगणना की तारीख में हुआ बदलाव,जानिए किस कारण से बदली गयी मतगणना की तिथि…..

01/Dec/2023

CG Crime News : कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, इस वजह से बेक़सूर कर्मी को दी थी दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा....

01/Dec/2023

CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम, गाड़ी के उड़े परखच्चे, खून से सनी सड़क.....

01/Dec/2023

CG- इस मेडिकल काॅलेज के खिलाफ NMC ने की बड़ी कार्रवाई : कारण बताओ नोटिस किया जारी, 15 दिन के अंदर मांगा जवाब...

01/Dec/2023

CG News : बदमाशों ने भगवान के घर डाला डाका, उठा ले गए दानपेटी, मूर्ति में लगे मुकुट को भी तोड़ा, लोगों में आक्रोश, चोरो की तलाश जारी.....