संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:अजिताभ मिश्रा ने प्लांट बंदी के एवज में एक एकड़ जमीन उद्योग पति को दान करने की घोषणा की।इसका प्रस्ताव शीघ्र उद्योग पति को स्टांप पेपर में शपथ पत्र में सौंपा जाएगा एथेनाल प्लांट को बंद करने की जिद इन दिनों सर चढ़ कर बोला रहा बसनी के किसान अजिताभ मिश्रा ने उद्योगपति को प्लांट बंद करने की स्थिति में एथेनाल प्लांट के मालिक को मुआवजा स्वरूप एक एकड़ जमीन दान करने की घोषणा की एथेनाल प्लांट को बंद करने के लिए धरना प्रदर्शन स्थल पर रोज नए अंदाज में प्रदर्शन किया जा रहा है।आज गांधी जयंती के पावन अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार जेवरा से राकेश तिवारी ,उदयभासकार ,नदी बचाओ आंदोलन के प्रेरणा स्रोत बंदोपाध्याय जी,डाक्टर नरेश तिवारी और ,प्रमील तिवारी, लक्ष्मीनारायण तिवारी ,पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडे विशेष रूप से उपस्थित होकर आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाते रहे आज के आंदोलन में प्रस्ताव पारित किया गया की कल गुरुवार को शासन और प्रशासन के व्यवहार से दुखी हो कर पूरे पुरुष वर्ग कल सर मुंडाएंगे धरना स्थल के पास ही समस्त क्षेत्र के किसान विशाल दुर्गा जी विराजमान कारने का निर्णय लिया गया इस बार नवरात्रि पर्व इसी धरना स्थल की जगह पर मनाने का फैसला किया गया।साथ ही बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजय दशमी का त्योहार धरना स्थल पर ही मानने का निर्णय किया गया।और प्रतीकात्मक रूप से प्लांट और शासन प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा आकाशवाणी प्रस्तुत किया सभी अतिथियों ने इस आंदोलन का समर्थन किया और उत्साह वर्धन करते रहे अजिताभ मिश्रा ने इस आंदोलन के संबंध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया ये आंदोलन एथेनाल की बदबू और जल प्रदूषण से कृषि को बचाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से बनाए गया गैर राजनीतिक, जाति धर्म से ऊपर उठ कर किसानो का शांति पूर्ण आंदोलन है धरना स्थल पर आगे छत्तीसगढ़ी खेल कूद का भी आयोजन किया जाएगा आंदोलन के दसवें दिन आज सर्वाधिक हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।