छत्तीसगढ़

रिस्दा सरगँवा भोथीडीह लावर आंकडीह जोंधरा में बनें युवा सरपंच क्या हैँ इनकी सोच कैसे और क्यों आए राजनीति में जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लावर भोथीडीह के जनता नें इस बार अपना युवा सरपंच चुना है नाम चन्दन कैवर्त जो शुरू से राजनीति में सक्रिय रहें हैँ और उनका बड़े नेताओं से उठना बैठना भी लगा रहता हैँ इनकी ईमानदारी और स्वच्छ छवि नें ग्रामीणों कों इनकी तरफ खींचा ये बात किसी से छिपी नहीं हैँ और इन्होने पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज किया हैँ,

बात करें आंकडीह की तो यहाँ युवा दिलहरण टंडन नें विरोधियों कों शानदार टक्कर दिया और आसानी से जीत दर्ज कर आंकडीह के सरपंच बने,उन्होंने बताया की सर्व समाज के सहयोग से जीत दर्ज की और गाँव की हर समस्या कों 5 सालों में ख़त्म करने का प्रयास करेंगे,

वही रिस्दा में भी युवा गौरव चंदेल नें बहुत ही अच्छी जीत दर्ज की हैँ रणनिति में माहिर गौरव चंदेल पहले किसी प्राइवेट सेक्टर में काम करते थे फिर गाँव की राजनीति में आने का फैसला किया और उतर गए मैदान में गाँव वालों की सहयोग और आशीर्वाद से वो रिस्दा के सरपंच बन गए इनका कहना हैँ की गाँव की समस्या मेरी समस्या हैँ गाँव की मुलभुत समस्यायों कों हम मिलकर दूर करेंगे,

बात करें सरगँवा की तो यहाँ साहिल मधुकर सरपंच बने हैँ जो पहले युवा कांग्रेस में राजनीति किया करते थे और ये भी बड़े बड़े दिग्गजो कों मात देकर यहाँ के सरपंच बने हैँ ओवर ऑल देखा जाय तो इस बार लगभग अधिकांश पंचायतों में युवाओं कों ही जनता नें चुन कर गद्दी में बैठाया हैँ हालांकि ये देखना होगा की ग्रामीणों की उम्मीदों पर ये सभी युवा कितने सही साबित होते हैँ,

जोंधरा में भी विष्णु केंवट नाम का युवक नया सरपंच बना हैँ जो छात्र जीवन से राजनीति में एक्टिव रहा हैँ फिर युवा कांग्रेस से अब पंचायत में सरपंच चुन कर आए हैँ और किए गए हर वादे कों निभाने की बात इनके द्वारा कहाँ गया हैँ साथ ही सभी कों साथ लेकर गाँव कों चलाने की बात कह रहें हैँ युवा सरपंच।

Related Articles

Back to top button