कंदरई सिद्धि बाबा मंदिर प्रांगण में बिंझिया समाज का क्षेत्रीय बैठक का हुआ आयोजन,हजारों की संख्या में रहे सामाज के लोग।
Regional meeting of Binjhiya community was organized in the premises of Kandarai Siddhi Baba temple, thousands of people from the community were present.
नवनिर्वाचित, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच,व पंच का सामाज के द्वारा सामाजिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
व नवनियुक्त सदस्यों का हुआ गठन।
नयाभारत सितेश सिरदार:– ग्राम पंचायत कंदरई के सिद्धि बाबा मंदिर प्रांगण में विगत दिन पूर्व बिंझिया समाज की बैठक आहूत की गई, जिसमें जयनगर क्षेत्र के अपने सामाज के कई सदस्य कार्यकर्ता मौजूद रहे, वही नवनियुक्त सदस्यों व नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारी का फूल माला के साथ स्वागत एवं परिचय प्राप्त किया गया,
*सामाजिक बैठक मैं सामाज के कई विषयों पर भी चर्चा किया गया।
जैसे मुख्य कारण हम सबको सामाज को जोड़कर रखना है,न कि तोड़कर, इन विषयों पर चर्चा किया गया, वही क्षेत्रीय बिंझिया जाति के सामाजिक संगठन के संबंध में चर्चा, सामाजिक सुधार के संबंध में ,शिक्षा के क्षेत्र में, साफ सफाई, मादक निषेद, बाल विवाह के संबंध में आर्थिक सुधार,स्वास्थ्य संबंधी सुधार, पुराने कुरीतियों को दूर करने का उपाय एवं नए रीति रिवाज में सुधार, सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया, देवनारायण व नरसिंह नारायण सिंह, देवशरण सिंह,के द्वारा अपने समाज के बारे में कई जानकारी दिया गया, वही आज के इस बैठक में सभापति लगन राम उपसभापति बुझन राम,संरक्षक शंकर, गवरिया, व्यवस्थापक राम प्रसाद तपेश्वर राम,संचालक देवधन राम,सूकरू राम, राम प्रसाद कुम्भकरण सिरदार,सोहर सोय, करीमन राम,धनश्याम,बुधई राम,
शम्भू राम सिरदार,उपेन्द्र देव,राम अवतार,बइगा आलम साय, केशर राम गंवाटिया रहे।वही बिंझिया सामाज जयनगर क्षेत्र में नव नियुक्त सदस्यों का गठन किया गया जिसमें:–अध्यक्ष पद का दायित्व लाल बहादूर बासेनपारा कंदरई को दिया गया,उपाध्यक्ष करिमन राम कोरेया,कोषाध्यक्ष शंकर गंवरिया लक्ष्मणगढ़,सचिव शम्भू राम करौंदी,सह सचिव राजेन्द्र ग्वांटियाँ, जयनगर, संरक्षक बुझन राम कोरेया,व्यवथापक
तपेश्वर राम जमदाई,मिडिया प्रभारी सितेश सिरदार कुंवरपुर, पत्रवाहक कृष्णा राम,संगठन मंत्री श्यामनारायण, वसन्तराम, दुबराज,अमर लाल संचालक देवधन राम,संह संचालक व प्रवक्ता राजेश्वर राम सिरदार,महा मन्त्री पलेवर राम इन सभी सदस्यों को जयनगर क्षेत्र में अपने बिन्झियां समाज में नवनियुक्त पद का दायित्व दिया गया। वही अपने पंचायत व क्षेत्र में नवनिर्वाचित रहे पदाधिकारी अनीता सुरेश सिरदार जनपद सदस्य सूरजपुर, निकुन सिरदार प्रतिनिधि जनपद सदस्य सूरजपुर,सावित्री चुनेश्वर सिरदार सरपंच कंदरई, कौशल्या राजेश्वर सिरदार सरपंच जमदई, मनोज कुमार सीरदार सरपंच रतनपुर, राधा राजेंद्र सिरदार सरपंच जयनगर, राकेश कुमार सिरदार सरपंच पार्वतीपुर, तुलेश्वर कुमार सिरदार सरपंच जामडीह, संगीता सिरदार सरपंच कुरूंवा, घनश्याम सिरदार भगवानपुर, मानकुंवर सिरदार सरपंच भगवानपुर, भोलाराम सीरदार उपसरपंच सरस्वतीपुर, देवधारी सिरदार उपसरपंच टाकर, दुगेन बाई अमरनाथ उप सरपंच पेडरखी, कौशल राम सिरदार, उपसरपंच कंदरई,तनंग रम, तेजाराम, जय प्रकाश, दयाल सिरदार, ओम प्रकाश, बुधन राम, सुधन राम, महेंद्र सिरदार, संतोष सिंह, वीरचंद सिरदार, हिमाचल सिंह,कृष्णपाल, अनुक सिरदार, जीरो बाई, जयराम, कुंभ करण, कृष्णा राम, जेठू सिरदार, निर्मला सिरदार सहित जयनगर क्षेत्र के बिन्झिया समाज के लोग व पंच भारी संख्या में उपस्थित रहे।