जिला समाचार

माहरा समाज कचरापाटी परघना द्वारा धर्मांतरित हुए 03 परिवार के 12 सदस्यों का किया गया सनातन धर्म में घर वापसी…

माहरा समाज कचरापाटी परघना द्वारा धर्मांतरित हुए 03 परिवार के 12 सदस्यों का किया गया सनातन धर्म में घर वापसी

जगदलपुर। कल दिनांक 04/01/2025 ग्राम पंचायत उलनार में माहरा समाज के संरक्षक एवं विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी के नेतृत्व में 03 परिवार के कुल 12 सदस्यों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की। यह परिवार पहले 12 वर्षों ईसाई समुदाय में था, लेकिन अब उन्होंने हिंदू धर्म को अपनाने का फैसला किया है।

इस परिवार ने हिंदू धर्म में घर वापसी के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया। इस समारोह में स्थानीय हिंदू नेता, पुजारी और समुदाय के सदस्य शामिल हुए। परिवार के सदस्यों ने हिंदू धर्म की मूल बातों को सीखा और हिंदू रीति- निती को अपनाया।

घर वापसी परिवार :-

(1) दशरथ कश्यप
(2) कुमारी कश्यप
(3) ममता कश्यप
(4) कविता कश्यप
(5) संतोष कश्यप
(6) आराध्या कश्यप
(7) चैतन कश्यप
(8) दशमती कश्यप
(9) कौशल कश्यप
(10) करण कश्यप
(11) मंजु कश्यप
(12) एलिना कश्यप

Related Articles

Back to top button