अन्य ख़बरें

लगातार झमाझम बारिश से दौलतपुर अतिरिक्त कक्ष भवन में महुआ का विशालकाय पेड़ गिरा,छुट्टी के दिन होने के कारण बाल बाल बचे स्कूली बच्चे।

Due to continuous heavy rain, a huge Mahua tree fell in the Daulatpur additional room building, school children had a narrow escape as it was a holiday.


*नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा*
उदयपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 3 अगस्त दिन रविवार को लगभग 4 बजे ग्राम दौलतपुर के प्राइमरी स्कूल का अतिरिक्त कक्ष भवन में महुआ का विशालकाय पेड़ स्कूल के सामने था जो लगातार झमाझम बारिश के कारण जमीन गीला होने से अतिरिक्त कक्ष के उपर गिर गया, वही छुट्टी होने के कारण बच्चे बाल बाल बच महुआ का विशाल वृक्ष स्कूल के बगल में बना अतिरिक्त कक्ष के ऊपर गिरा है इसमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, जिसे वर्तमान में स्कूल संचालित हो सकता है,अगर स्कूल छुट्टी का दिन नहीं रहता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी क्योंकि इसी समय में बच्चे छुट्टी होकर घर जाने के लिए दौड़ भाग करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button