धमतरी
बेलर बंद का आह्वान…गोंडवाना समाज सेवा समिति युवा प्रभाग तह नगरी के द्वारा बेलरगाव तहसीलदार को सौंप ज्ञापन…
धमतरी नगरी….गोंडवाना समाज सेवा समिति युवा प्रभाग तह नगरी के द्वारा बेलरगाव तहसीलदार को सौंप ज्ञापन…03/10/2025 को गरीब आदिवासी महिला के साथ भाजपा मंडल बेलरगांव के अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी के द्वारा महिला के घर घुसकर छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न करने का प्रयास किया गया जिसकी FIR थाना बोरई में दिनांक 07/10/2025 को दर्ज किया गया था, तथा उक्त आरोपी पर अब तक कोई भी कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण आदिवासी समाज में आक्रोशित है….
पुलिस की उदासीनता को देखते हुए आदिवासी समाज में गहरी नाराजगी है जिसके पर परिणाम स्वरूप आदिवासी समाज के द्वारा कल दिनांक 9 /10/2025 को बेलर बंद का आह्वान किया गया , आदिवासी समाज गरीब आदिवासी महिला के लिए न्याय की ठोस मांग करता है।