अन्य ख़बरें

प्रगतिशील पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव।



((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
दिनांक 14/12/2025 को प्रगिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक उत्सव अचीवर पब्लिक स्कूल लखनपुर के प्रांगण में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया इसके मुख्य अतिथि दिनेश साहू जिला भाजपा के उपाध्यक्ष थे वही अति विशिष्ट अतिथि राहुल अग्रवाल मंत्री प्रतिनिधि एवं मंत्री राजेश अग्रवाल के पुत्र थे विशिष्ट अतिथि लखनपुर के मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी एवं मंडल के महामंत्री श्री सचिन अग्रवाल थे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति पुलिस महानिरीक्षक एवं प्रगतिशील पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक सीआर पी‌ सिंह ने की प्रथम सत्र का संचालन प्रगतिशील पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के उपरांत अध्यक्ष एवं निश्चल सरगुजिया साहित्य समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद जायसवाल ने की
सर्वप्रथम दिनेश बारी मंडल अध्यक्ष ने अपनी ओजस्वी वाणी से पेंशनर्स को को के रगों में जोश भरने का काम किया तदुपरांत दिनेश साहू ने अपनी चिर परिचित लहजे में कार्यक्रम को संबोधित कर वह वाही लूटी अंत में पूर्व आईजी में अपना अनुभव साझा किया और कहा कि हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अगर चाहे तो मुझे बुलाकर छात्रों को मेरे अनुभव का लाभ दिला सकते हैं साइन सरगम फाउंडेशन लखनपुर के शिवराज सिंह एवं रामनगरिया बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत कर महफिल लूट लिए अंत में निश्चल सरगुजिया साहित्य समिति के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सत्र का काव्य में संचालन श्रीमती आशा पांडे ने किया सरस्वती वंदना श्रीमती पूनम दुबे के द्वारा किया गया इस सत्र में अतिथि के आसंदी पर आर पी सिंह पुरवाई, विनोद हर्ष भाजपा जिला महामंत्री डॉ उमेश पांडे ए मिस्ठल साहित्य समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद जायसवाल, देवेंद्र दुबे आनंद राम केला आदि विराजमान थे इनके अतिरिक्त श्री मुकुंद लाल साहू श्रीमती माधुरी जायसवाल निरमा जायसवाल श्रीमती वंदना पांडे अजय सागर अशोक कुशवाहा शिव व्रत पावले आदि कवियों का ने काव्य पाठ किया अंत में प्रगतिशील पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा सभी कवियों एवं गायक कलाकारों को डायरी पेन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू के पति दिनेश साहू के द्वारा उपस्थित सैकड़ो प्रिंस कभी गायक श्रोता आदि सभी को साल भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम सागर साहू, कृष्ण कुमार गुप्ता,त्रिभुवन यादव,अंजली चौबे और दिनेश राजवाड़े का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button