अन्य ख़बरें

मां समलेश्वरी मंदिर प्रांगण केनापारा में एकल अभियान के तहत श्री हरि सत्संग प्रतियोगिता उत्सव संपन्न।



((नयाभारत सितेश सिरदार छत्तीसगढ़):–संस्कार शिक्षा द्वारा आयोजित एकल श्री हरि सत्संग प्रतियोगिता उत्सव का भव्य आयोजन मां समलेश्वरी मंदिर प्रांगण, संच जयनगर, अंचल सूरजपुर संभाग में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु,कीर्तन मंडलियाँ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक संजय भारत, एवं संरक्षक पूरन यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवधन राम बिझिया ने की। विशेष रूप से अंचल व्यास कृष्ण राम एवं संच व्यास श्रीमती शिवकुमारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।सत्संग प्रतियोगिता उत्सव में कीर्तन मंडली जयनगर, केनापारा मंडली सहित आसपास के क्षेत्रों की कीर्तन मंडलियों ने सहभागिता कर भक्ति-भाव से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान धर्म, संस्कार एवं सामाजिक एकता पर प्रेरणादायक संदेश दिए गए।
इस अवसर पर संच समिति सदस्य देवशरण सिंह, सह सचिव देवेंद्र सोनवानी, संच प्रमुख शांति सिंह, ग्राम पंचायत जयनगर की सरपंच श्रीमती राधा बाई, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गंवटिया, सह कोषाध्यक्ष मनियारो सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मनबोध राजवाड़े, राम अवतार, इंद्रावती सिंह, लक्ष्मी राजवाड़े, तपेश्वरी राजवाड़े, किरण सिंह, वृंदावती सिंह, रीभा सिंह, जीरो बाई, सुमित्रा राजवाड़े, विनोद कुमार, संजय कुमार, अशोक, कृष्ण पाल बिंझिया, ब्रह्मदेव बिझिया, श्याम देव, चंदा बघेल, दिलबर राजवाड़े, मोहित राजवाड़े, मोहित रवि, शशी प्रजापति, महावीर, कपिल अविनाश राजवाड़े, सुशीला राजवाड़े, खुशबू राजवाड़े, सुरुचि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संच सचिव देवशरण सिंह ने किया एवं आभार प्रदर्शन संच प्रमुख शांति सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button