छत्तीसगढ़

मस्तूरी के भटचौरा में एक और भ्रस्टाचार का खुलासा ठेकेदार महेंद्र साहू नें चोरी कर ली सीसी रोड़ आधा बना वो भी चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत का एक गाँव जहाँ ठेकेदार महेंद्र साहू नें जमकर भ्रस्टाचार किया हैँ रोड़ ही गायब हो गया हैँ और सुचना पटल पर जानकारी भी झूठा लिखा गया हैँ ये बात पढ़ कर गाँव वाले खुद हैरान हैँ वैसे तो आपने भ्रष्टाचार के कई मामले सुनी होगी पर यह मामला थोड़ा हटकर है अपनी जेब भरने के लिए सीसी रोड़ जहां से बननी थी और जहां तक बननी थी ना ही वहां से शुरू किया गया है और ना ही ख़तम यह पूरा मामला मस्तूरी के भट्टचौरा ग्राम पंचायत का है जहां गणेशीया के घर से जैतखाम तक सीसी रोड का निर्माण होना था पर ठेकेदार महेंद्र साहू निवासी लोहार्शी ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करते हुए लगभग दोनों तरफ 100 मी.रोड को गायब ही कर दिया है 100 मी.बाद रोड को बनाना प्रारंभ किया गया है और वही जैतखाम से 100 मीटर पहले रोड को समाप्त कर दिया गया मतलब पैसा बचाने के लिए ठेकेदार ने दोनों तरफ ही 200 मीटर सीसी रोड की चोरी कर ली है इतना सब कुछ करने के बाद भी रोड कुछ दिनों में ही क्रेक हो गई है सीसी रोड में ना ही पानी की तराई की गई है ना ही वाइब्रेटर चलाया गया और ना ही रोड़ के किनारे में पीचिंग का कार्य किया गया है फिर भी जनपद में बैठे अधिकारी इन लोगों को आसानी से बिल पास करके इनके खाते में सरकारी खजाने को चुना लगाकर पैसा डाल देते हैँ और जिसके के कारण यह ठेकेदार इतना भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं ताज्जुब तो तब होता है जब अधिकारी सब कुछ जान समझ कर भी ऐसे कार्यों पर कोई कार्यवाही नहीं करते बल्कि इनको संरक्षण देते रहते हैं जिसके फल स्वरूप महेंद्र साहू जैसे ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू हो जाते हैं और जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम देते हैं देखना दिलचस्प होगा कि इस ठेकेदार महेंद्र साहू पर जनपद में बैठे अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।

क्या कहते हैँ जिम्मेदार

मेरी ट्रांसफर तखतपुर हो गई हैं रोड को देखने भी नहीं गया हूं सरपंच ही बता पाएंगे राशि रिलीज नहीं हुआ होगा ऑफिस से

उप अभियंता
टिकेंद्र पटेल

सीसी रोड़ कैसे क्रैक हो रहा हैँ वो ठेकेदार महेंद्र साहू ही बता सकता है मुझे नहीं पता कैसे बनाया है वही जानें

कलेश राम पटेल
सरपंच भटचौरा

Related Articles

Back to top button