छत्तीसगढ़
CG – हरसंभव फाउंडेशन की मातृ-शक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वैदेही अपराजिता फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया…

रायपुर। हरसंभव फाउंडेशन की मातृ-शक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वैदेही अपराजिता फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया एवं फूलों की होली रंग गुलाल लगाकर मजेदार गेम्स रखे गए क्वींस क्लब रायपुर सभी ने होली का आनंद उठाया एवं सभी को रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया।
सम्मानित होने वाले सदस्यों में पुष्पलता त्रिपाठी सीमा छाबड़ा डॉ. प्रीती उपाध्याय सोनल राजेश शर्मा डॉ. श्रद्धा निर्मलकर उमा कुशवाहा आदि पूनम शुक्ला रेवती सिंह आभा वर्मा सना खान खुशबू त्रिपाठी श्वेता घुरूई भारती सिंह भारती शर्मा भारती शुक्ला अलका बोरकर जे अरुणा प्रेमलता त्रिवेदी तृप्ति सक्सेना नीतू पांडे कस्तूरी साहू गीता कटारिया परी तिवारी नीलू वर्मा छाया देवांगन ज्योति झा मनीषा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।