कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव के कलेक्ट्रेट चौक के पास दो पहिया और ट्रक के बीच भीडंत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में बाइक सावर युवक ने मौके पर ही दम थोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।