बाॅंकीमोंगरा में श्री राम राष्ट्र कथा का होगा आयोजन,महाशिवरात्रि में होगा विशाल भंडारा,देखे पूरी जानकारी….
नयाभारत बाॅंकीमोंगरा नवगठित नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा में ध्रुव भूतेश्वरनाथ शिव शक्ति मंदिर सेवा समिति के द्वारा श्री राम राष्ट्र कथा का आयोजन 22-02-205 से 26-02-2025 तक सोमवारी बाजार समीप स्थित शिव मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है।
जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है,जिसके कथाव्यास संत रामानंद सरस्वती महाराज होंगे।
भव्य कलश यात्रा के साथ प्रथम दिवस की शुरुआत 22 – 02 दिन शनिवार से होगी जिसमें कथा की महिमा,शिव विवाह सहित राम जन्मोत्सव होगा।
द्वितीय दिवस दिन रविवार 23-02 को बाललीला,विश्वामित्र सह वनगमन, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार सहित राम जानकी विवाह होगा।
24 – 02 तृतीय दिवस दिन सोमवार को केवट संवाद, निषाद राज संवाद, वाल्मीकि संवाद,चित्रकूट आगमन सहित भरत मिलाप होगा।
चतुर्थ दिवस दिन मंगलवार 25 – 02 को अत्री मुनि, सती अनुसुइया का आशीर्वाद, नारीधर्म निरूपण, सबरी उद्धार,नवधा भक्ति,बाली वध सहित सुग्रीव हनुमान जी भेंट कार्यक्रम होगा।
26 – 02 दिन बुधवार को पंचम दिवस में सीता जी की खोज,लंका दहन, सेतु बांध, रामेश्वर की स्थापना,रावण वध, राम राज्याभिषेक सहित पूर्णाहुति होगी।
इसके साथ ही 27 – 02 दिन गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कथा रोजाना संध्या 4:30 से शाम 07:30 तक भूतेश्वरनाथ शिव शक्ति मंदिर प्रांगण सोमवारी बाजार बाॅंकीमोंगरा में होगा।
आयोजक समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर कथा की महता को समझने का आग्रह आमजनों से किया है।