
नया भारत स्पोर्ट्स डेस्क :-आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे कामयाब टीम का नाम आपसे कोई पूछे तो बताने में शायद ही एक सेकंड से ज्यादा का समय लगेगा. आखिरकार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लीग में इस कदर बादशाहत बनाई है कि बाकी टीमों और उसके बीच का अंतर काफी ज्यादा हो गया है.
इसके पीछे है एक संतुलित टीम और एक जबरदस्त कप्तान. कमाल की बात ये है कि मुंबई ने जो पांच खिताब जीते हैं उन सभी में रोहित ने ही उसे चैंपियन बनाया है. और उससे भी कमाल की बात ये कि रोहित शर्मा ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाली थी. यानी उन्होंने जिन आठ सीजन में टीम की कप्तानी की है, उनमें से पांच में उसे खिताबी जीत दिलाई.