उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड
‘किसानों की आय में होगा इजाफा…’,उत्तराखंड के बासमती चावल को मिलेगा वैश्विक पहचान, CM धामी ने कहा- विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा प्रदेश….

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार उत्तराखंड का विकास हो रहा है। सीएम धामी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि उत्तराखंड के बासमती चावल को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
किसानों को बेहतर कीमत मिलेगी
सीएम धामी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड समझौता होने से प्रदेश के बासमती चावल को भी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में नई पहचान और बेहतर कीमत मिलेगी इससे राज्य के किसानों की आय में भी इज़ाफा होगा।
यह पहल प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को साकार करते हुए स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।