CG – अवैध शराब परिवहन करने वाले के तहत् विशेष अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही…

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
अवैध शराब परिवहन करने वाले के तहत् विशेष अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही
आरोपी से 25 पौवा देशी शराब कीमती 2500/रूपये एवं मोटर सायकल टी0व्ही0एस0 जूपिटर को पुलिस ने किया जप्त।
आरोपी के खिलाफ आबाकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही।
मोहल्ले में हो-हुडदंग करने वाले 10 अनावेदकगणों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् की गई कार्यवाही।
अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
अनावेदकगणो का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त किया जेल दाखिल।
नाम आरोपी :- मनोज बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 26 साल निवासी महरूमकला खैरागढ जिला
के0सी0जी0
नाम अनावेदकगण :- 01. बालकृष्ण बघेल पिता बशंलाल बघेल उम्र 35 साल निवासी कुंआ चौक नंदई थाना बसंतपुर
02. प्रितेश बघेल पिता बंशीलाल बघेल उम्र 20 साल निवासी कुंआ चौक नंदई
03. मनोज साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 28 साल निवासी कुंआ चौक नंदई
04. सौरव श्रीवास पिता हितेन्द्र श्रीवास उम्र 19 साल निवासी इंदिरा नगर थाना बसंतपुर।
05. मो0 असलम पिता स्व0 खलील अहमद उम्र 50 साल निवासी डबरीपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
06. तुलेश्वर बघेल पिता रमेश बघेल उम्र 30 साल निवासी क्बल चौक बसंतपुर थाना बसंतपुर
07. अमर साहू पिता स्व0 राजू साहू उम्र 27 साल निवासी तालाबपारा थाना बसंतपुर, थाना बसंतपुर।
08. शशि मरकाम पिता कामराज मरकाम उम्र 18 साल निवासी बसंतपुर महामाया चौक थाना बसंतपुर।
09. रोहित सोनवानी पिता चिन्टू सोनवानी उम्र 19 साल निवासी डबरीपारा चौक थाना बसंतपुर
10. वासु रजक पिता स्व0 अशोक रजक उम्र 29 साल निवासी उम्र 29 साल निवासी दुर्गा चौक राजनांदगांव थाना बसंतपुर।
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत् पेट्रोलिंग पार्टी से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने की गरज से अवैध रूप से शराब अपने मोटर सायकल से ले जा रहा है। की सूचना पर घेराबंदी कर मोटर सायकल जूपिटर बिना नंबर को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 26 साल निवासी महरूमकला का रहने वाला बताया तथा आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल क पैरदान मे रखे थैला के अंदर 25 नग देशी मसाला पौवा जुमला 4.500 बल्क लीटर कीमती 2500/रूपये एवं मोटर सायकल जूपिटर बिना नंबर कीमती 30,000/रूपये जुमला कीमती 32,250/रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 368/2025 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
इसी कडी के दौरान थाना बसंतपुर के अलग-अलग स्थानो पर मोहल्ले में हो-हुडदंग कर परिशांति भंग करने वाले अनावेदक 01. बालकृष्ण बघेल पिता बशंलाल बघेल उम्र 35 साल निवासी कुंआ चौक नंदई 02. प्रितेश बघेल पिता बंशीलाल बघेल उम्र 20 साल निवासी कुंआ चौक नंदई 03. मनोज साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 28 साल निवासी कुंआ चौक नंदई 04. सौरव श्रीवास पिता हितेन्द्र श्रीवास उम्र 19 साल निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव 05. मो0 असलम पिता स्व0 खलील अहमद उम्र 50 साल निवासी डबरीपारा 06. तुलेश्वर बघेल पिता रमेश बघेल उम्र 30 साल निवासी क्बल चौक राजनांदगांव 07. अमर साहू पिता स्व0 राजू साहू उम्र 27 साल निवासी तालाबपारा राजनांदगांव 08. शशि मरकाम पिता कामराज मरकाम उम्र 18 साल निवासी महामाया चौक राजनांदगांव 09. रोहित सोनवानी पिता चिन्टू सोनवानी उम्र 19 साल निवासी डबरीपारा चौक राजनांदगांव 10. वासु रजक पिता स्व0 अशोक रजक उम्र 29 साल निवासी उम्र 29 साल निवासी दुर्गा चौक राजनांदगांव के विरूद्व इस्तगाशा धारा 170,126,135(3) भा0ना0सु0सं0 के तहत् इस्तगाशा तैयार माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
उरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू सउनि गोवर्धन देशमुख, डेजलाल माण्डले, डेमिन साहू, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, दीपक जाटव आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, अतहर अली, जामिन्द्र वर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।