धमतरी

“अंगीकार 2025” का महापौर ने किया शुभारंभ…आवासीय दस्तावेज वितरित, स्वच्छता शपथ और स्वच्छता दीदियों का हुआ सम्मान…


धमतरी…नगर निगम धमतरी द्वारा आयोजित “अंगीकार 2025” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयुक्त, सभापति, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान भवन अनुज्ञा पत्र और भवन पूर्णता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके आवास संबंधी दस्तावेज सौंपे गए। नागरिकों को सूर्य घर योजना का लाभ भी प्रदान किया गया, जिससे ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में शहर को नई पहल मिली।

इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत सभी नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। महापौर ने स्वयं शपथ दिलाते हुए कहा कि “स्वच्छ धमतरी ही स्वस्थ धमतरी का आधार है।”

कार्यक्रम में नगर निगम की स्वच्छता दीदीयों का विशेष सम्मान किया गया। महापौर श्री रोहरा ने उनके योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि “स्वच्छता दीदियों के अथक परिश्रम और समर्पण ने ही धमतरी को लगातार स्वच्छ नगर के रूप में पहचान दिलाई है।”

अपने उद्बोधन में महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा—
“अंगीकार 2025 केवल एक योजना नहीं बल्कि विकास का संकल्प है। प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों परिवारों को घर मिला है और सूर्य घर योजना से ऊर्जा आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त हुआ है। हमारा प्रयास है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। स्वच्छता को हमें अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली बनाना होगा। मिलकर हम धमतरी को स्वच्छ, सशक्त और आदर्श नगर बनाएंगे।”

Related Articles

Back to top button