संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के शानदार तीन विकेटों के दम पर भारत ने शुक्रवार को वांडरर्स स्टेडियम में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के 56 गेंदों में नाबाद 109 रन और तिलक वर्मा के महज 47 गेंदों में नाबाद 120 रन के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 283/1 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में अर्शदीप सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया और पूरी अफ्रीकी टीम सिर्फ 148 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. पहले तीन ओवरों में ही 10 रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे. अर्शदीप ने अपने पहले दो ओवरों में तीन विकेट लिए. तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर उन्होंने दो विकेट झटके. उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रेजा हेंड्रिक्स (0) को क्लीन बोल्ड किया और फिर अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्कराम (8) और हेनरिक क्लासेन (0) को वापस भेजा. हालांकि डेविड मिलर ने हैट्रिक होने से बचा लिया. हार्दिक पंड्या ने रयान रिकेलटन (1) को आउट कर भारत चौथी सफलता दिलाई.
पांचवें विकेट के लिए 86 रन की मजबूत साझेदारी हुई. ट्रिस्टियन स्टब्स ने 29 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए जबकि मिलर ने 27 गेंदों में 36 रन बनाकर मेजबान टीम को कुछ उम्मीद दी. सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने मिलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. चक्रवर्ती ने 42 रन देकर दो विकेट और अक्षर पटेल ने छह रन देकर दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई. वहीं इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने बताया है कि आखिर टीम से कहां चूक हुई.
भारत के खिलाफ 1-3 से सीरीज गंवाने के बाद एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"ईमानदारी से कहूं तो काफी कठिन है. खेल के तीनों पहलुओं में पूरी तरह मात खाई. उन्हें श्रेय देना होगा, बल्ले और गेंद से उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया और हमारे लिए वापसी करना मुश्किल हो गया. कुछ अच्छे ईमानदार चिंतन करने की जरूरत है."